जशपुर पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा कसा, शराब और गांजा तस्करी में दो गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 11 अगस्त 2024/ जशपुर पुलिस ने 10 अगस्त, 2024 को दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला शराब तस्करी का है जिसमें नंदकिशोर गुप्ता को झारखंड से शराब लाते हुए दुलदुला में पकड़ा गया। उसके पास से 10 लीटर 625 मिलीलीटर शराब और एक स्कूटी बरामद हुई। दूसरा मामला गांजा तस्करी का है जिसमें शिवशंकर साहू को अपने किराना दुकान में गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 5 किलो 960 ग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जशपुर पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों को अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं।

पहले प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.08.2024 को सिरिमकेला निवासी नंदकिशोर गुप्ता झारखंड की ओर से पीला रंग के स्कूटी वाहन क्र. CG 14 MQ 1253 के माध्यम से बोरी में भारी मात्रा में शराब भरकर दुलदुला की ओर आने की सूचना मिलने पर निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में कोरना मेन रोड में नाकाबंदी की गई, इस दौरान कुछ देर बाद एक व्यक्ति पीला रंग के स्कूटी क्र. CG14 MQ 1253 में सवार होकर आया, जो पुलिस को देखकर स्कूटी वाहन में ग्राम कोरना बस्ती की ओर भागने लगा, जिसे स्टाॅफ द्वारा पकड़कर अभिरक्षा में लिया एवं उसके पास रखे बोरा को तलाषी लेने पर कुल 11 नग 375 एम.एल. क्षमता वाली अंग्रेजी शराब मेकडाॅवल नं. 1 एवं कुल 13 नग 500 एम.एल. वाली गाॅडफादर बीयर कुल शराब 10 लीटर 625 एम.एल. कीमती 5560 रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी कीमती 35 हजार रू. मिलने पर जप्त किया गया। पूछताछ में नंदकिशोर गुप्ता ने उक्त शराब को झारखंड से तस्करी कर दुलदुला क्षेत्र में खपाने के उद्देष्य से लाना बताया। आरोपी नंदकिशोर गुप्ता उम्र 27 साल निवासी सिरिमकेला थाना दुलदुला का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक 10.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, स.उ.नि. सामुदान टोप्पो, आर. 619 मनोहर तिर्की, आर. 515 अषोक कंसारी, आर. 506 आनंद खाखा, आर. 687 अलेक्सियुस तिग्गा का योगदान रहा है।

दूसरे प्रकरण में थाना कांसाबेल द्वारा दिनांक 10.08.2024 को शिवशंकर साहू द्वारा दीनपालिका स्कूल के सामने अपने किराना दुकान भण्डार में भारी मात्रा में गांजा को बिक्री हेतु रखने की सूचना मिलने पर उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंज राजपूत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर किराना दुकान भंडार में जाकर दबिश देने पर प्लास्टिक बोरा में रखा मादक पदार्थ गांजा 05 किलो 960 ग्राम कीमती 36 हजार रू. का मिलने पर जप्त करते हुये प्रकरण के आरोपी शिवशंकर साहू को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा को विक्रय करने के उद्देष्य से अपने पास रखना बताया। आरोपी शिवशंकर साहू उम्र 32 साल निवासी कांसाबेल दीनपालिका स्कूल के सामने का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक 10.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना कांसाबेल से निरीक्षक गौरव पांडे, स.उ.नि. नीता कुर्रे, आर. 394 अषोक एक्का, म.आर. 640 मधुरवीणा खाखा, सै. 41 जोगेन्द्र यादव का सराहनीय योगदान रहा है।     

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!