सरगुजा पुलिस द्वारा सुरक्षा दृष्टि से कल देर शाम शहर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान : संदिग्धों की धरपकड़ सहित यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर की गई सख्त कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 11 अगस्त 2024 / सरगुजा पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कल देर शाम से शहर में सघन सुरक्षा जांच चला कर संदिग्धों की धरपकड़ सहित यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर सख़्ती से कार्यवाही की गई। इसी क्रम में बीते देर शाम राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व एवं देखरेख मे सम्पूर्ण शहर मे कुल 07 पॉइंट मे 90 से अधिक पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों की टीम तैनात की गई थी, साथ ही 50 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का निर्धारण कर देर रात तक खुली पान दुकानों सहित ठेला की चेकिंग की गई। पुलिस टीम बिलासपुर चौक, अग्रसेन चौक, भारत माता चौक, गाँधी चौक, अम्बेडकर चौक, चौपाटी, मिश्रा होटल गांधीनगर रोड़ पॉइंट पर पुलिस टीम शाम 6:30 बजे तैनात की गई थी, रात 10:00 बजे तक सभी पॉइंट पर एक साथ सघन चेकिंग अभियान जारी रखकर मोटरव्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के मामलों में सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 142 प्रकरण दर्ज कर 96900/-  रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं। संवेदनशील छेत्रो में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा देर रात तक खुले पान दुकानों सहित ठेलों दुकानों की चेकिंग की गई, देर तक खुले दुकानों पर संचालकों को सख़्ती से चेतावनी देकर समय पर दुकान  बंद करने की समझाईस दी गई, साथ ही सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे आरोपी (01) प्रशांत गुप्ता उम्र 28 वर्ष साकिन मिशन चौक (02) उत्तम कुमार चौहान उम्र 30 वर्ष साकिन नमनाकला (03) अरुण सिंह पावले उम्र 26 वर्ष साकिन गढ़बीरा लुन्ड्रा (04) बालसाय उम्र 23 वर्ष साकिन कृष्णपुर थाना सूरजपुर को मौक़े से पकड़कर 36(सी) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियान के अगले क्रम में देर रात कॉम्बिंग गश्त कर संदिग्धों की धरपकड़ की गई। संपत्ति सम्बन्धी अपराधों में पूर्व में शामिल आरोपियों की खोज खबर लेकर चेकिंग की गई। संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होना पाए जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!