समाज को आगे बढ़ाने में मिनीमाता का योगदान अविस्मरणीय : खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायपुर, 11 अगस्त 2024/ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने आज  बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ़  के  बस स्टैण्ड में  छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद  ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम सर्वोच्च गुरु असम दास जी गुरुगोसांई खपरीडीह खुर्द के सानिध्य में संपन्न हुआ । 

खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कार्यकम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ममतामयी  मिनी माता  ने  सतनामी समाज को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किया। समाज को भी संगठित होकर शिक्षा, स्वास्थ्य, और हर क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने  समाज को एकजुट होकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को  उंचा उठाने के लिए प्रयास किया था ।  खाद्य मंत्री ने समाज के लोगों को छत्तीसगढ़ की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। समाज  द्वारा सतनाम भवन नवागढ़ से बस स्टैंड तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यकम में पद्म श्री उषा बारले ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता रात्रे, जिला पंचायत सदस्य श्री अंजू बघेल नगर पंचायत मारो के अध्यक्ष श्री धनलाल देशलहरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, जिला सतनामी सेवा समिति नवागढ़ के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!