गिरदावरी में गड़बड़ी पर कलेक्टर सख्त : अधिकारियों को दिए निर्देश, किसानों से की बात

Advertisements
Advertisements

बलौदाबाजार-भाटापारा,12 अगस्त 2024/ कलेक्टर दीपक सोनी रविवार को विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पौंसरी के खेतों में अकस्मात पहुँचकर गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पटवारी, आर.आई. व तहसीलदार को त्रुटिहीन एवं शुद्धतापूर्वक गिरदावरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों से गिरदावरी कार्य एवं खेती- किसानी  के बारे में जानकारी ली।

कलेक्टर ने ग्राम पौंसरी में मौके पहुँचकर खसरा नंम्बर 44/1 किसान रामचंद्र, खसरा नंबर खसरा नम्बर 43किसान गीता बाई, खसरा नंबर  44/2 किसान अमरनाथ वर्मा के खेतों में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पटवारियों द्वारा दर्ज की जाने वाले रिकॉर्ड खसरा पांचसाला का रैंडम जांच किया। उन्होने कहा कि गिरदावरी में रकबा और फसल का सही – सही अंकन हो। गिरदावरी के दौरान मौक़े पर उपस्थित किसानों से गिरदावरी के बारे में बताएं। ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी शासन की योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। इस दौरान उन्होंने छुट्टा घूमने वाले मावेशियों के नियंत्रण के लिए  पटवारी,सरपंच- सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ज्ञाताव्य है कि राज्य शासन के निर्देश के अनुसार 1 अगस्त से गिरदावरी शुरू हुआ है जो 30 सितम्बर तक चलेगा। कलेक्टर श्री सोनी ने समय सीमा में गिरदावरी का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एस डीएम अमित कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!