ग्राम गणेशपुर एवं विश्रामपुर में आई बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करने वाले आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 14 अगस्त 2024 / पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 12 अगस्त 2024 को सायं थाना सिमगा में पदस्थ आरक्षक संजय कुमार ध्रुव एवं कृष्ण कुमार सिंदराम को उनके साहस, वीरता, सेवाभाव एवं कर्तव्य परायणता के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन दो आरक्षकों को दिया गया, जिन्होंने थाना सिमगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुर एवं विश्रामपुर में आए बाढ़ में आपातकालीन स्थिति में त्वरित और साहसिक कार्यवाही करते हुए लोगों की जान बचाई।

दिनांक 26 जून 2024 को सूचना मिली थी कि सिमगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरीडीह जलाशय के टूट जाने से ग्राम गणेशपुर एवं विश्रामपुर में जलभराव से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है और कुछ ग्रामीण बाढ़ में फंसे हुए हैं। इस सूचना के तत्काल बाद थाना सिमगा से पुलिस बल बाढ़ प्रभावित ग्राम गणेशपुर एवं विश्रामपुर पहुंचा। टीम में शामिल दोनों आरक्षक संजय कुमार ध्रुव एवं कृष्ण कुमार सिंदराम द्वारा साहस एवं तत्परतापूर्वक घटना-स्थल पर पहुंच कर रात के अंधेरे में लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान ग्राम गणेशपुर में ही रात्रि बाढ़ में फंसे एक बालक को आरक्षक संजय ध्रुव द्वारा अपने कंधे पर बैठाकर सकुशल सुरक्षित स्थान में लाया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!