निरीक्षक भारती मरकाम रायपुर में स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार से हुई सम्मानित.

निरीक्षक भारती मरकाम रायपुर में स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार से हुई सम्मानित.

August 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 16 अगस्त 2024 / निरीक्षक भारती मरकाम को रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार से प्रदेश की राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्य मंत्री विष्णु देव साय के हाथों 15 अगस्त 2024 को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है। रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार के रूप में शील्ड बिलासपुर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा निरीक्षक श्रीमती भारती मरकाम को जिले को गौरवान्वित करने पर बधाई दी गई तथा इसे जिले के अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों के प्रेरणास्पद होकर पदीय उत्तरदायित्वों के प्रति मानवीय संवेदनाओं के साथ कर्तव्य पालन की अपेक्षा की गई है।

महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने और अत्याचार की घटनाओं में सक्षम एवं कारगर उल्लेखनीय कार्य कर समाज के कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करने व बाल अपराधों को रोकने, अवयस्क बालक/बालिकाओं के अपराधों में सक्षम कार्यवाही तत्परता से करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को राज्य शासन द्वारा रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है। जिला बिलासपुर में पदस्थ निरीक्षक श्रीमती भारती मरकाम, महिला थाना प्रभारी का कार्य प्रदेश स्तर पर की गई कार्यवाहियों में सर्वोत्तम पाये जाने पर रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार हेतु चयन किया गया। प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यों का मूल्यांकन पुलिस मुख्यालय स्तर पर किया जाकर सर्वोत्तम कार्य हेतु रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।