घरेलू विवाद ने ली एक और जान : पति ने पत्नी से झगड़े के बाद टांगी से मारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घरेलू विवाद ने ली एक और जान : पति ने पत्नी से झगड़े के बाद टांगी से मारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

August 16, 2024 Off By Samdarshi News

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 16 अगस्त/ सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक शिवलाल कोरवा साकिन चितरपुर थाना धौरपुर द्वारा दिनांक 14/08/24 को थाना लुन्ड्रा आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि दिनांक 14/08/24 को सूचक काम करने ग्राम चलगली गया हुआ था काम करने के बाद अपने नाना शिवनाथ कोरवा के घर पानी पिने के लिए अंदर जाकर देखा तो घर में खून बहा हुआ था, कम्बल हटा के देखा तो नानी बिहानी बाई के गर्दन जबड़ा में गहरा चोट पड़ा हुआ था, तब सूचक अपने नाना से घटने के बारे में पूछताछ किया हैं, जो नाना शिवनाथ कोरवा का उसकी पत्नी से आपसी लड़ाई झगड़ा होने पर हत्या कारित करना बताया हैं, सूचक की रिपोर्ट पर मामले में थाना लुन्ड्रा में मर्ग क्रमांक 82/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस.कायम कर जांच में लिया गया।

दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किये गए, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी शिवनाथ कोरवा को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शिवनाथ कोरवा उम्र 55 वर्ष साकिन चलगली मनवारपारा थाना लुन्ड्रा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक 13/08/24 को आरोपी की पत्नी मृतिका बिहानी बाई आरोपी को कुछ काम नही करने और सिर्फ घर में बैठे रहने की बात बोल कर लड़ाई झगड़ा कर रही थी, मृतिका के अक्सर आरोपी से इस तरह लड़ाई झगड़ा करने से परेशान होकर आवेश में आकर घर में रखे टांगी से मृतिका के सर गले में गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लुन्ड्रा में अपराध क्रमांक 197/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक नामूल राम, आरक्षक अनिल बड़ा, निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो , दीपक पाण्डेय, जगेश्वर तिर्की, हेमंत लकड़ा शामिल रहे।