सरगुजा पुलिस ने गांजा तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़ : उड़ीसा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 22 किलो गांजा बरामद

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 16 अगस्त/ सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादकb पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 15/08/24 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो संदिग्ध युवक अपने ट्रॉली बैग एवं लाईनदार बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर नया बस स्टैंड रैन बसेरा अम्बिकापुर के अंदर बनारस जाने वाली बस का इंतज़ार कर रहे हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दोनों संदिग्ध युवको की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।

संदिग्धो द्वारा अपना नाम (01) दिनेश पासवान उर्फ़ छोटन आत्मज निठोहर पासवान उम्र 30 वर्ष साकिन (02) प्रदीप पासवान उर्फ़ अलोक आत्मज मिश्री पासवान उम्र   20वर्ष दोनों साकिन मचवन पोस्ट तियरा थाना शाहबगंज जिला चंदौली उत्तरप्रदेश का होना बताया, गवाहों की उपस्थिति में संदेहियो के ट्रॉली बैग एवं लाईनदार बैग की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 04 लाख 40 हजार रुपये जप्त किया गया हैं, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा उड़ीसा से क्रय कर अम्बिकापुर लाकर उत्तरप्रदेश  बिक्री हेतु ले जाना स्वीकार किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 547/24 धारा 20(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक के. के. यादव, प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम, आरक्षक शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता, संजय तिवारी शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!