जंगल सफारी में मधुमक्खियों की दुनिया का किया गया अन्वेषण : संरक्षण के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायपुर 17 अगस्त / नंदनवन जू एवं जंगल सफारी, नवा रायपुर में  राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस के अवसर पर “पोलिंनेटर्स प्यूपल एंड प्लेनेट कंसर्वे टुडे फॉर सस्टेनबल टुमारो ” थीम पर आधारित शैक्षणिक  कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम में  मानव जीवन में  मधुमक्खियों की महत्वपूर्ण भूमिका  से प्रतिभागियों को  अवगत कराया गया l कार्यक्रम में   नवा रायपुर के हायर सेकंडरी स्कूल राखी के 53 छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को मधुमक्खियों के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । 

मधुमक्खियों की पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ और जैव विविधता पर उनका प्रभाव,भारत में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मधुमक्खियाँ की प्रजापति  और उनकी विशेषताएँ, मधुमक्खी पालन, मधुमक्खियों के जीवन चक्र आदि के बारे में विस्तार से बताया गया  l  छात्रों ने अत्यधिक रुचि और उत्साह के साथ भाग लिया और प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा भी व्यक्त की  कार्यक्रम में जंगल सफारी की ओर से अधिकारीगण सर्वश्री चंद्रमणी साहू , हिमांशु प्रधान और उपेंद्र साहू  शामिल हुए l 

जंगल सफारी के  संचालक धम्मशील गणवीर ने बताया कि नंदनवन जू एवं जंगल सफारी द्द्वारा वन मंत्री  श्री केदार कश्यप  के दिशा निर्देशानुसार वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण मुद्दों पर विभिन्न मोड्यूल तैयार कर स्कूली विद्यार्थियों को  पर्यावरण और   प्रकृति के प्रति जागरूक करने  के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!