स्कूटी चोरी का मामला : पुलिस ने आदतन अपराधी को दबोचा

स्कूटी चोरी का मामला : पुलिस ने आदतन अपराधी को दबोचा

August 18, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 18 अगस्त/ सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार धरपकड़ कर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सुरेन्द्र शर्मा साकिन दरोगा कुँवा अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 08/08/24 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 06/08/24 को प्रार्थी अपने स्कूटी हौंडा एक्टिवा सीजी/15/डीएफ /7901 कों घर के बाहर खड़ा कर घर के अंदर सोने चला गया था, प्रार्थी सुबह उठकर बाहर निकलकर देखा तो प्रार्थी का हौंडा एक्टिवा स्कूटी अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नही था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के स्कूटी कों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 531/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, दौरान पतातलाश संदेही अरशद अंसारी उर्फ़ अंशु उम्र 20 वर्ष साकिन सदर रोड़ अम्बिकापुर से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त हौंडा एक्टिवा स्कूटी वाहन कों चोरी कर अपने कब्जे में छिपा कर रखना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग स्कूटी वाहन बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी आदतन अपराधी किस्म का हैं, आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक गणेश कदम आरक्षक विवेक राय, रमन मण्डल, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता शामिल रहे।