सीतापुर में नलजल योजना का सामान चोरी : पुलिस ने पाँच आरोपियों पर की वैधानिक कार्यवाही,मुख्य आरोपी फरार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 19 अगस्त / सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी गुड्डू कुमार साकिन सीतापुर मुल्ज़िमपारा थाना सीतापुर द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2024 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थी द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। साईट पर साजन साहनी टंकी मिस्त्री एवं अन्य द्वारा उपरोक्त कार्य किया जा रहा था।

इसी दौरान प्रार्थी द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2024 को साईट पर जाकर देखने पर टंकी मिस्त्री नहीं मिला, आसपास पूछताछ करने पर जानकारी मिला कि दिनांक 13 अगस्त 2024 को टंकी मिस्त्री एवं अन्य आरोपियों द्वारा साईट गोदाम में रखे 80 बोरा सीमेंट एवं 01 बंडल छड़ ट्रैक्टर में लोड करवा कर मौक़े से भाग गया हैं एवं प्रार्थी द्वारा साजन साहनी मुख्य टंकी मिस्त्री को दूसरा टंकी निर्माण के लिए 45000/- रूपये एडवांस भी दिया गया था, जिसे साजन साहनी द्वारा लेकर एवं छड़ सीमेंट को अपने अन्य सहयोगियों द्वारा बेचवा कर मौक़े से फरार होने की जानकारी प्राप्त हुई हैं। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 258/24 धारा 316(3), 317(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपियों की पता तलाश कर तलब कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम (01) दिलपेश चौधरी उम्र 21 वर्ष साकिन घर भतहवा थाना ठकराहा जिला चम्पारण बिहार का होना बताया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर साजन साहनी मुख्य टंकी मिस्त्री द्वारा पूर्व में ही एडवांस लेकर चले जाना बताया गया एवं गोदाम में रखे सीमेंट एवं छड़ को अपना बताते हुए विक्रय कर पैसा प्राप्त कर लेने की बात बोला गया था। जिस पर आरोपी दिलपेश चौधरी द्वारा उपरोक्त छड़ एवं सीमेंट को ट्रैक्टर में लोड करवा कर (02) बरना एक्का उम्र 55 वर्ष साकिन रजपुरी सीतापुर, (03) सुशील गुप्ता उम्र 32 वर्ष साकिन सहनपुर सीतापुर, (04) राजेश पोरते उम्र 25 वर्ष साकिन रजपुरी सीतापुर, (05) सुरेन्द्र उर्फ़ सोनू एक्का उम्र 32 वर्ष साकिन रजपुरी मांझापारा सीतापुर को उक्त सीमेंट एवं छड़ बेचकर 4000/- रुपये प्राप्त करना बताया हैं। आरोपी के निशानदेही पर कुल 80 बोरा सीमेंट एवं 1 बंडल छड़ अलग-अलग आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया हैं। कुल 05 आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपियों को तलब कर विवेचना में सहयोग किया जाना पाये जाने पर बी.एन.एस.एस. की धारा 35 (3)(6) के तहत नोटिस जारी कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपी द्वारा उक्त 4000/- रुपये नगद रकम खर्च हो जाना स्वीकार किया गया हैं। घटना का मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं, आरोपी का पता तलाश किया जा रहा हैं, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जायगा। इस प्रकरण सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, प्रधान आरक्षक तीजलाल पैकरा, आरक्षक रुपेश महंत, पंकज देवांगन, सैनिक रमेश सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!