आईजी सरगुजा रेंज के नेतृत्व में एवं ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में 4 करोड़ 31 लाख मूल्य के नशीले मादक पदार्थों का किया गया नष्टीकरण.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ सूरजपुर, 20 अगस्त / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूर्णतया रोक लगाए जाने एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सरगुजा रेंज समस्त जिलों में जप्त कुल 1162.67 किलो गांजा, 1650 नग गांजा का पौधा, 21.08 किलो डोडा चुरा को इंदिरा पावर जैन प्राईवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर जिला सूरजपुर में कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में नष्टीकरण किया गया। जप्त अवैध मादक पदार्थों/ नशीले दवाओं का नष्टीकरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भापुसे) की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाते हुए कमेटी के सदस्यों की उपस्थित में आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को इंदिरा पावर प्लांट के बायलर में गांजा-डोडा चुरा डाल कर नष्टीकरण करते हुए बिजली का उत्पादन किया गया। सरगुजा रेंज में अब तक यह तीसरी बार है जब गांजा नष्टीकरण कर बिजली का उत्पादन किया गया है। नष्टीकरण के पूर्व जप्त गांजा-चरस का माप तौल कमेटी के सदस्यों के उपस्थित में कराते हुए उसका रिकार्ड संधारण कार्यवाही भी पूर्ण की गई।

सरगुजा रेंज आईजी श्री अंकित गर्ग, डीआईजी /एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) तथा पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश कुमार पटेल (भापुसे) की उपस्थिति में इन नशीली सामग्रियों का नष्टीकरण किया गया। कफ सिरप की शिशियों और टेबलेट्स को जलाकर नष्ट किया गया और जमीन में गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी से पाट दिया गया। नष्टीकरण किए गए नशीले वस्तुओं का बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ 31 लाख रूपये है।

आईजी श्री अंकित गर्ग ने कहा कि नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने के दौरान नशीली पदार्थ गांजा, ब्राऊन शुगर, हीरोईन, डोडाचूरा, सिरप, कैप्सूल, इंजेक्शन, टेबलेट बड़ी मात्रा में जप्त की गई थी। रेंज के जिलों में कुल 133 प्रकरणों में 1162.67 किलो गांजा, 1650 नग गांजा का पौधा, 21.08 किलो डोडा चुरा, 704.08 ग्राम ब्राऊन शुगर, 105 ग्राम हेरोईन, 9128 नग इंजेक्शन, 4982 नग टेबलेट व 58977 नग जप्त कफ सिरप का नष्टीकरण इंदिरा पावर जैन प्राईवेट लिमिटेड सूरजपुर में किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!