जशपुर में वनोपज संग्राहकों के जीवन में आएगी खुशहाली, महिला स्व सहायता समूहों को सशक्त बनाने का प्रयास
August 22, 2024वनोपज संग्रहकर्ताओं के आजीविका संवर्धन हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन, समूह की महिला लीडरों को दी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर, 22 अगस्त/ जशपुर की अपार वन्य संपदा एवं बड़ी मात्रा में होने वाले वनोपज के द्वारा वनोपज संग्राहकों की आजीविका संवर्धन के लिए स्व सहायता समूह की महिला लीडरों को प्रशिक्षण देने के लिए गुरुवार को कलेक्टोरेट के मंत्रणा सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में वनोपज संग्रहकर्ताओं को उनकी आय बढ़ाने के साथ विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी सभी विभागों के विशेषज्ञ प्रतिनिधियों द्वारा दी गयी। जिसमें उद्यानिकी विभाग, रेशम विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, लाइवलीहुड, राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान, महिला एवं बाल विकास विभाग, मनरेगा, कृषि विज्ञान केंद्र एवं आदिवासी विकास विभाग के द्वारा शासन की विभिन्न विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग, राज्य लघु वनोपज संघ, जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन, फाउंडेशन फ़ॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी, दर्पण संस्था के सहयोग से जशपुर के सभी गांवों में महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों में से महिला लीडर तैयार कर ग्रामीणों को संग्रहण पूर्व, संग्रहण के दौरान एवं संग्रहण के पश्चात विक्रय, न्यूनतम समर्थन मूल्य, मूल्य निर्धारण, बाजार पहुंच एवं वनोपज प्रसंस्करण हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें निरन्तर प्रशिक्षण के साथ लगातार कार्यों के लिए सहयोग, निरन्तर बैठक एवं उनके सहयोग दलों का निर्माण कर डैसबोर्ड का संधारण तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
इसका मुख्य उद्देश्य वनोपज संग्राहक परिवारों की आय में वृद्धि के साथ पोषण स्तर में सुधार करना है तथा लोगों को वनोपज के माध्यम से आजीविका संवर्धन का माध्यम प्रदान कर जीवन स्तर को ऊपर उठाना भी इसका लक्ष्य है। इसके लिए सभी विभागों के समन्वय से विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएफओ करण सिंह, सहायक संचालक रेशम श्याम कुमार, डीडीवीएस ए के मरकाम, प्राचार्य आजीविका कॉलेज अमरनाथ धर्मज्ञ, डीएमएम विजय शरण, एएफओ मत्स्य प्रवीण शर्मा, आरएचईओ संतोष बंजारा, आरएईओ लोकेश्वर भट्ट, दर्पण संस्था से मधुलता पैंकरा, एफईएस संस्था से संगीता साहू, राजीव मोहंती सहित बड़ी संख्या में महिला लीडर उपस्थित रहे।