रेलवे ने दी चेतावनी : पटरी पर सेल्फी लेना पड़ सकता है भारी, जानिए क्यों है रेलवे पटरी पर बैठना खतरनाक

रेलवे ने दी चेतावनी : पटरी पर सेल्फी लेना पड़ सकता है भारी, जानिए क्यों है रेलवे पटरी पर बैठना खतरनाक

August 24, 2024 Off By Samdarshi News

विशेष जागरूकता अभियान का आगाज

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 24 अगस्त/ रेलवे पटरी पर हो रही मानवीय दुर्घटनाओं की रोकथाम और लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन के निर्देशन में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के आसपास एवं रेलवे परिक्षेत्र में विशेष संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है |  इस अभियान के तहत आम जनता को पटरी पर बैठने, सेल्फी लेने और पटरी पार करने जैसी असुरक्षित गतिविधियों से बचने के लिए प्रेरित किया जा रहा  है।

इसके तहत दिनांक 23 अगस्त को संरक्षा विभाग के नागरिक सुरक्षा निरीक्षक घनश्याम विश्वकर्मा तथा संरक्षा सलाहकारों द्वारा अमेरी फाटक, कॉड केबिन, चुचुहिया पारा ब्रिज के आसपास बैठे लोगों को पटरी पर नहीं बैठने, सेल्फी नहीं लेने तथा पटरी पार करने के लिए ओवरब्रिज/अंडरब्रिज का उपयोग करने का परामर्श भी दिया गया | इसी प्रकार रायगढ़-ब्रजराजनगर, बिजुरी-अनूपपुर-चिरमिरी सहित सभी सेक्शनों में संरक्षा सलाहकारों द्वारा रेलवे ट्रैक पार न करने के संबंध में समझाइश दी गई |

इसके अलावा सभी स्टेशनों में अनाउंसमेंट के जरिए रेलवे ट्रैक पार न करने के लिए सुरक्षा संदेश, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जागरूकता संदेशों का भी प्रसार नियमित रूप से किया जा रहा है |

रेलवे पटरी पर बैठना या सेल्फी लेना न केवल कानूनी अपराध है बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें लोग पटरी पर बैठकर या पटरी पार करते समय अपनी जान गंवा बैठे हैं। जीवन बहुमूल्य है । आम  जनता से आग्रह है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और खुद को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखें। पटरी पर बैठना, सेल्फी लेना, और पटरी पार करने जैसी गतिविधियों से बचें, और दूसरों को भी इसके प्रति सचेत करें।