जशपुर सबसे आगे: सरगुजा संभाग में सबसे अधिक मोतियाबिंद सर्जरी, अब तक 721 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन
August 25, 2024जिले मे आयोजित मोतियाबिंद शिविर मे 65 मरीजों का हुआ सफल सर्जरी
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 25 अगस्त/ जिला जशपुर में मोतियाबिंद मुक्त अभियान अंतर्गत 65 मोतियाबिंद मरीजों का सफल सर्जरी किया गया। जिसमे सिविल अस्पताल पत्थलगांव मे 35 एवं जिला चिकित्सालय जशपुर मे 30 मरीजों का सफलतम सर्जरी हुआ। जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन मे मोतियाबिंद सर्जरी का आयोजन प्रत्येक सप्ताह विजिटिंग सर्जन द्वारा ऑपरेशन का संपादन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह जात्रा ने बताया की इस अभियान के तहत जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव मे सप्ताह मे एक दिन मोतियाबिंद सर्जरी हो रहा है जिसमे पात्र मरीजों का सफल सर्जरी किया जा रहा है इस अभियान मे अब तक इस वित्तीय वर्ष मे 721 मरीजों का निः शुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है जिसमे मरीजों को निःशुल्क परिवहन, भोजन तथा सर्जरी की सुविधा प्रदाय किया जा रहा है।
इस वित्तीय वर्ष मे सरगुजा संभाग मे जिला जशपुर सबसे ज्यादा सर्जरी कराने वाला जिला है इसके साथ ही उन्होंने आम जन मानस से अपील कर इस निर्धारित दिवसों मे अधिक से अधिक लाभ उठाने का अपील किया है तथा मोतियाबिंद सर्जरी संबंधित जानकारी के लिए जिला नोडल अधिकारी तथा जिला प्रभारी सलाहकार का हेल्प लाइन नम्बर 9131318933, 9340797400 जारी कर शिविर की तिथि आदि की जानकारी हेतु सम्पर्क करने का भी अपील किया है।
इसके अतिरिक्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी तथा नेत्र सहायक अधिकारियों से भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस मोतियाबिंद मुक्त अभियान मे नोडल अधिकारी डॉक्टर आर.एस. पैंकरा , जिला सलाहकार सत्येंद्र यादव, खुले यादव एवं विकासखंड से समस्त बी एम ओ, समस्त नेत्र सहायक अधिकारी, समस्त विकास खंड नोडल अधिकारी,नेत्र विभाग के कर्मचारी तथा सभी मितानिन बहनों का अहम एवं सराहनीय योगदान रहा है ।