जशपुर में पहाड़ी कोरवाओं के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध, पहुंच रही मूलभूत सुविधाएं

जशपुर में पहाड़ी कोरवाओं के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध, पहुंच रही मूलभूत सुविधाएं

August 25, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर 25 अगस्त/ जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने व उन्हें बेहतर  मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इन्हें  पीएम जनमन योजना के तहत बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है। जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की बस्तियों और पीवीटीजी परिवारों तक योजनाओं को  पहुंचने के उद्देश्य से योजना संचालित किए जा रहे है। जिसका सुखद और सकारात्मक परिणाम मिल रहा है।

इसके साथ ही समुदाय के लोगों स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई के प्रति जागरूक को किया जा रहा।  इसी कड़ी में तहसील मनोरा के ग्राम पंचायत पंडरसीली बसाहट किंदरा पाठ में पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर चर्चा किया गया। सोनक्यारी  के शिक्षक श्री कुलवंत द्वारा  समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर चर्चा करते हुए सभी को स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही पीएम जनमन योजना के तहत मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई। जिले में यह सिलसिला लगातार जारी है विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को जागरूक करने के साथ योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा।