कोविड-19 महामारी से बचाव रोकथाम एवं नियंत्रण कार्य हेतु बिलासपुर जिले में इन्सीडेंट कमाण्डर्स नियुक्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

बिलासपुर, कोविड-19 महामारी से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण कार्य के लिये जिले में इन्सीडेंट कमाण्डर्स की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्रों में अनुमति जारी करने, संभावित मरीजों को चिकित्सकों के माध्यम से जांच कराने, शासन-प्रशासन के आदेशों का पालन कराने और लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में समझाइश देने का काम करेंगे।

राजस्व अनुविभाग बिलासपुर के नगरीय एवं ग्रामीण सीमा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री पुलक भट्टाचार्य एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलासपुर को इन्सीडेण्ट कमाण्डर तथा तहसीलदार श्री रमेश कुमार मोर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर (तहसील बिलासपुर के लिए) को लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है। राजस्व अनुविभाग मस्तूरी के नगरीय एवं ग्रामीण सीमा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री पंकज डाहिरे एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी मस्तूरी को इन्सीडेण्ट कमाण्डर तथा तहसीलदार श्री रमेश कुमार मोर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मस्तूरी (तहसील मस्तूरी के लिए), तहसीलदार श्री शशि भूषण सोनी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सीपत (तहसील सीपत के लिए) को लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार राजस्व अनुविभाग तखतपुर के नगरीय एवं ग्रामीण सीमा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री आनंद रूप तिवारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी तखतपुर को इन्सीडेण्ट कमाण्डर तथा तहसीलदार श्री शशांक शेखर शुक्ला एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी तखतपुर (तहसील तखतपुर के लिए), तहसीलदार श्री अश्वनी कंवर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सकरी (तहसील सकरी के लिए), तहसीलदार श्रीमती सिद्धी गबेल एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी गनियारी (तहसील गनियारी के लिए) को लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

राजस्व अनुविभाग बिल्हा के नगरीय एवं ग्रामीण सीमा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री अमित गुप्ता एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिल्हा को इन्सीडेण्ट कमाण्डर तथा तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार जायसवाल एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिल्हा (तहसील बिल्हा के लिए) को लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

राजस्व अनुविभाग कोटा के नगरीय एवं ग्रामीण सीमा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री टी.आर.भारद्वाज एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोटा को इन्सीडेण्ट कमाण्डर तथा तहसीलदार श्री प्रांजल मिश्रा एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी कोटा (तहसील कोटा के लिए), तहसीलदार श्री राजेन्द्र भरत एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रतनपुर (तहसील रतनपुर के लिए), तहसीलदार श्री मनोज खाण्डे एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बेलगहना (तहसील बेलगहना के लिए) को लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अपरिहार्य कारणों से इन्सीडेण्ट कमाण्डर की अनुपस्थिति की दशा में उनके लिंक अधिकारी  इन्सीडेण्ट कमाण्डर का कार्य करेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!