सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही : ठगी का शिकार होकर युवती ने दी जान, पुलिस ने दबोचा आरोपियों को, भेजा न्यायिक रिमांड पर.
August 26, 2024थाना उदयपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में मामले में विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल दो अंतर्राज्यीय आरोपी किये गए गिरफ्तार.
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में धोखाधड़ी/ठगी के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने दिए गए थे दिशा निर्देश.
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाइल, 05 नग एटीएम कार्ड एवं ठगी की गई रकम 5000/- रुपये नगद किया गया बरामद.
समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 26 अगस्त / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी शिवभजन साकिन चकेरी थाना उदयपुर द्वारा अपनी लड़की कुमारी सरस्वती उम्र 20 वर्ष का गुम इंसान की रिपोर्ट थाना उदयपुर में दर्ज कराया था। जो दिनांक 18 मार्च 2024 को ग्राम चकेरी केराढोढा जंगल में कुमारी सरस्वती का शव मिला, मामले में मर्ग क्रमांक 22/24 धारा 174 जा.फौ. कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही कर गवाहों का कथन लिया गया हैं, जिसमें मामला प्रकाश में आया कि दिनांक 14 मार्च 2024 को मृतिका डाडगांव के जानपहचान के दुकानदार व्यक्ति से एक खाता में पैसा डलवाने के लिए गई थी तथा दुकानदार को कुछ परेशानी में होना बताकर दुकानदार के मोबाइल से अज्ञात खाता धारक के खाते में दस हजार रूपये रकम डलवाया गया था एवं घटना दिनांक 14 मार्च 2024 को ही मृतिका सरस्वती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था। मर्ग जांच में पाया गया कि मृतिका के मोबाईल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात नंबर से बार-बार काल कर पैसा भेजने के लिए परेशान एवं प्रताड़ित करते हुए आत्महत्या करने लिए मजबूर करने पर मृतिका सरस्वती द्वारा आत्महत्या कर ली गई। अज्ञात मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 167/24 धारा 420, 306, 34 भा.द.वि. का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मृतिका से अज्ञात व्यक्तियों से बात हुए फ़ोन नंबर एवं व्हाट्सअप नंबर की जानकारी प्राप्त करने पर सम्बंधित मोबाइल नंबर एवं खातों के सम्बन्ध में साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को आरोपियों की धर-पकड़ हेतु बेतिया बिहार रवाना किया गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले में शामिल संदेहियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक एवं (02) सरफराज खान आत्मज मेहंदी हसन उम्र 19 वर्ष साकिन गढ़वा भोगारी वार्ड नंबर 12 थाना मझोलिया जिला बेतिया पश्चमी चम्पारण बिहार का होना बताया। विधि से संघर्षरत बालक एवं बालिग़ आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर ठगी की घटना कारित किया जाना स्वीकार करते हुए आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। विधि से संघर्षरत बालक एवं बालिग़ आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सहायक उपनिरीक्षक दिलिप दुबे, आरक्षक जितेश साहू, आरक्षक विजय पैकरा, सैनिक चन्दन शामिल रहे ।