श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव : महाकुल समाज की अनूठी परंपरा, पर्व की मची धूम, नगर भ्रमण के साथ खेला गया दही कादो.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ दोकड़ा/कुनकुरी, 27 अगस्त / श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन मंगलवार को भी जिले में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम मची हुई थी। जिले भर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर बड़ी उत्साह के साथ धूम-धाम से मनाया गया। विशेष कर महाकुल समाज द्वारा अनेक स्थानों पर विशेष रूप से श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया है। यहां के गरीयादोहर में महाकूल समाज के लोगों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, भजन कीर्तन के साथ भक्ति भाव में लोग जुटे थे।

यहां आजादी के पूर्व से ही श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जाता रहा है। समाज के लोग एकजुट होकर पारंपरिक तौर पर मनाते हैं, रात भर श्री कृष्ण जी के भक्ति में डूबे रहते हैं। रात 12:00 बजे श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ, इसके बाद झूला झूलाने एवं माखन मिश्री खिलाने का दौर शुरू हो गया। इसके पश्चात मंगलवार की सुबह से नगर भ्रमण कर सभी घरों में श्री कृष्ण जी का आगमन हुआ, सभी घरों में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करते हुए माखन मिश्री का भोग लगाकर गांव की सुख समृद्धि की मनोकामना की गई। महाप्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!