कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में शुरू हुआ “रोको अउ टोको” अभियान, टीकाकरण, कोरोना गाईडलाईन पालन के लिए भी वॉलंटियर्स कर रहे हैं सभी को प्रेरित

Advertisements
Advertisements

अजीम प्रेमजी, यूनिसेफ, वी द पीपल के वालंटियर्स घूम-घूम कर समझा रहे हैं मास्क के फायदे व कोरोना से बचाव के उपाय

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी संस्थाएं सक्रिय हो गई हैं। आज यूनिसेफ की जिला मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर कामिनी आठवले ने कलेक्टर श्री सौरभ कुमार से मुलाकात कर रायपुर जिले में “रोको अउ टोको” अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, वी द पीपल और यूनिसेफ इंडिया के वॉलंटियर्स अपनी सेवा दे रहे हैं। अभियान के अंतर्गत टीम के वॉलंटियर चौक-चौराहों, विभिन्न कार्यालय परिसरों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर घूमकर लोगों को मास्क लगाने, दूरी बनाए रखने, व्यक्तिगत स्वच्छता सहित कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की समझाइश देते हैं। वालंटियर्स यह भी लोगों को समझा रहे हैं कि जो लोग थोड़ी सी भी लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें समझाने का काम भी करें। अभियान का संचालन पूरे ज़िले में  होगा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!