सरगुजा पुलिस ने बिखरे परिवारों को जोड़ा : गुम हुए लोगों की वापसी से परिवारों में छाई खुशी, हुई पुलिस की सराहना

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 27 अगस्त/ सरगुजा पुलिस ने एक प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए, गुम हुए चार लोगों को सकुशल बरामद कर उनके परिवारों को सौंप दिया है। रघुनाथपुर, गांधीनगर और बतौली थाना क्षेत्रों से गुम हुए लोगों को पुलिस ने अपनी मेहनत और लगन से ढूंढ निकाला है। इस सफलता के बाद, गुम हुए लोगों के परिवारों में खुशी का माहौल है और उन्होंने पुलिस की सराहना की है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम हुए लोगों को ढूंढने के लिए कई प्रयास किए।

सरगुजा पुलिस द्वारा गुम इंसान संबंधी रिपोर्ट पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे दिनांक 22/08/24 कों प्रार्थी चौकी रघुनाथपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 12/08/24 को प्रार्थी की माँ भाई के घर सिकिलमा गई थी जो एक दिन रुकने के बाद सिकिलमा से घर वापस जाने की बात बोलकर निकली थी, जो रिपोर्ट दिनांक तक वापस घर नही आई है, घर से बिना बताये कही चली गई है, आस पास खोजने से नही मिल रही है, पुलिस टीम द्वारा महिला के मामले में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला गुम इंसान को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है, महिला गुम इंसान घर से जाने के बाद अपने परिजनों के पास थी जिसे दस्तायाब किया गया है, चौकी रघुनाथपुर के दूसरे प्रकरण में प्रार्थी द्वारा दिनांक 11/08/24 को चौकी रघुनाथपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 08/06/24 को प्रार्थी की पत्नी घर से बिना बताये कही चली गई है, आस पास खोजने से नही मिल रही हैं, पुलिस टीम द्वारा महिला के मामले में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला गुम इंसान को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है, महिला गुम इंसान घर से जाने के बाद अपने परिजनों के पास थी जिसे दस्तायाब किया गया है।

थाना बतौली के प्रकरण में दिनांक 05/09/23 को प्रार्थी थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 31/08/23 को प्रार्थी की लड़की घर से बाजार जाना बोलकर निकली थी जो देर रात तक वापस नही आई हैं, आस पास खोजने से नही मिल रही हैं, पुलिस टीम द्वारा गुम युवती के मामले में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम इंसान कों सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं, गुम इंसान अपने साथ किसी भी प्रकार का संज्ञेय अपराध घटित नही होना बताई है, थाना गांधीनगर के प्रकरण में दिनांक 16/08/24 को प्रार्थी थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 04/08/24 को प्रार्थी के पिता मजदूर लेने जाने की बात बोलकर निकले थे जो देर शाम रात तक वापस नही आए हैं, आस पास खोजने से नही मिल रही है, पुलिस टीम द्वारा गुम इंसान के मामले में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम इंसान कों सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं।

सरगुजा पुलिस द्वारा गुमशुदगी के मामलो में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही की जाती हैं, साथ ही सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि ऐसे मामलो की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानो में प्रदान करे जिससे मामलो में त्वरित कार्यवाही की जा सके, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!