रतनपुर में डीजे पार्टी वालों का पुलिसकर्मियों पर हमला : एक अपचारी बालक सहित दस आरोपी हुए गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर.

रतनपुर में डीजे पार्टी वालों का पुलिसकर्मियों पर हमला : एक अपचारी बालक सहित दस आरोपी हुए गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर.

August 27, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 27 अगस्त / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26 अगस्त 2024 को रात्रि  पेट्रोलिंग पर आरक्षक घनश्याम राठौर, कृष्णा बिंझवार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने शासकीय वाहन से रवाना हुये थे। उस दौरान शिकायत मिली थी कि गाँधीनगर समिति वाले देर रात तक डीजे को तेज आवाज में बजाकर डांस कर रहे हैं, मोहल्ले वालों को परेशानी हो रही है।  तब रात्रि करीबन 11:00 बजे थाना रतनपुर पुलिस पेट्रोलिंग जाकर डीजे बंद करने हेतु समझाईश दिया गया,  किंतु समिति के अध्यक्ष अमित नेताम व उनके साथीगणों द्वारा पैट्रोलिंग स्टॉफ के साथ गाली-गलौज एवं झूमा-झटकी की जाने लगी तथा पत्थर से शासकीय पेट्रोलिंग वाहन को तोड़-फोड़ करने लगे। जिससे दोनों आरक्षकों को चोट लगी एवं शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ। थाने से अतिरिक्त बल पहुंच कर तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया गया,  आरोपीगण वहां से भाग गए।

पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश पर तुरंत रतनपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की समुचित धाराओं एवं लोक संपत्ति के नुकसानी का निवारण अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया तथा आरोपियों की पता तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज एवं घटना स्थल के कुछ वीडियो के माध्यम से सभी आरोपियों आयोजनकर्ताओं को आईडेंटिफाई किया गया एवं तत्काल टीम भेज कर 10 आरोपियों की अरेस्टिंग की गई, जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है तथा घटना के दौरान प्रयुक्त डीजे को भी कोलाहल अधिनियम के साथ जप्त किया गया। इस प्रकरण में संलिप्त आरोपियों/अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रहीं है, जिनकी गिरफ़्तारी भी जल्द की जायेगी।