जशपुर : लोदाम और घाघरा में जनसमस्या निवारण शिविर की नई तारीखें घोषित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 29 अगस्त/ शासन के निर्देशानुसार जनसमस्या निवारण का आयोजन 14 अगस्त 2024 को जशपुर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोदाम एवं 28 अगस्त 2024 को मनोरा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला भवन घाघरा में आयोजित किया गया था।  किन्तु अपरिहार्य कारणों से स्थगित होने के कारण जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 25 सितम्बर एवं 16 अक्टूबर का किया गया है।

राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लोदाम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोदाम में 25 सितम्बर 2024 बुधवार को एवं मनोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घाघरा के प्राथमिक शाला भवन घाघरा में 16 अक्टूबर 2024 को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर डॉ. मित्तल ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक शिविर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवाय होगी। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शिविर में उपस्थित रह कर अपने विभाग की योजनओं तथा क्रिया-कलापों की आम जनता को जानकारी देगें तथा समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही करेगें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!