कुनकुरी पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर : छह महीने पहले पशु तस्करों ने किया था 13 गायों का अवैध परिवहन, अब हुआ गिरफ्तार

कुनकुरी पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर : छह महीने पहले पशु तस्करों ने किया था 13 गायों का अवैध परिवहन, अब हुआ गिरफ्तार

August 29, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ कुनकुरी/जशपुर, 29 अगस्त/ घटना दिनांक 10/03/2024 को चरईडांड खण्डसा जंगल के पूर्व बिहार समस्तीपुर ढाबा के सामने खेत में मवेशी तस्कर मवेशियों से भरी पीकप जेएच 01 एफ.सी. 5480 में 13 रास मवेशी गायों को रस्सी में बांधकर करता पूर्वक पीकप में ठूंस तूंस कर भरकर ले जा रहे थे पीकप को पलटी कर पुलिस के भय से मवेशी तस्कर फरार हो गये थे जसमें छः मवेशी गाय पीकप के बाहर गिरे पडे थे एवं 07 गाय पीकप के डाला में थे मवेशियों को रस्सियों से बांधा गया था रस्सियों को खोलकर मवेशियों को पीकप से निकाला गया मवेशियों को चोट लगी थी 03 मवेशी गाय की मृत्यु हो गयी थी मवेशी तस्करों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों के संबंध में पता तलाश किया जा रहा था।

संवेदनशील पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह के लगातार कुशल मार्गदर्शन में कुनकुरी पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दिनांक 28/08/2024 को प्रकरण के फरार आरोपी महबूब आलम उर्फ पण्डा उम्र 22 वर्ष सा० साईंटांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ०ग०) को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. सुनील कुमार सिंह स.उ.नि. मनोज कुमार साहू, प्र.आर. गोविंद राम यादव, आर.भूपेन्द्र यादव, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।