किसानों की नींद उड़ा रहे थे चोर, पुलिस ने धरा : सीपत में पंप चोरी का मामला सुलझा, 4 आरोपी गिरफ्तार
August 30, 2024बरामद संपत्ति – 02 नग सबमर्सिबल मोटर पम्प ,केबल वायर कीमती 150000 रु
समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 29 अगस्त/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामकुमार पटेल पिता स्वर्गीय दीनदयाल पटेल उम्र 66 साल साकिन देवी खुर्द बिलासपुर थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने दिनांक 22.08.24 को थाना सीपत उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम दर्राभाटा सीपत में प्रार्थी का खेती प्लाट है। जिसमें दो नग समर्सिबल मोटर पंप लगा है जिसे दिनांक 19.08.24 को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है।
सूचना मिलने पर थाना सीपत में अपराध क्रमांक 396/24 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध के संबंध में जानकारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को दी गई जिनके द्वारा तत्काल आरोपी और चोरी हुए पंप की पातासाजी करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल से मार्गदर्शन लेकर विवेचना के दौरान मुंगेर से सूचना मिला कि कुछ लोग सबमर्सिबल मोटर पंप को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी सीपत निरीक्षक निलेश कुमार पांडेय के द्वारा टीम गठित कर तत्काल आरोपियों को पकड़ कर पुछताछ करने से घटना दिनांक को खेत में लगे सबमर्सिबल मोटर पंप व उसमें लगा हुआ केबल वायर को चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 2 नग सबमर्सिबल मोटर पंप तथा केबल वायर कीमती 1,50000/ को जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 43 परमेश्वर सिंह, आरक्षक 529 राजेंद्र साहू, आरक्षक 449 थाना सीपत का विशेष योगदान रहा।