जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विधि महाविद्यालय भाटापारा के छात्र-छात्राओं के साथ नए कानून संहिता के संबंध में जागरूकता एवं परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन.

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विधि महाविद्यालय भाटापारा के छात्र-छात्राओं के साथ नए कानून संहिता के संबंध में जागरूकता एवं परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन.

August 31, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 30 अगस्त / दिनांक 01.06.2024 से भारत में नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू हो गया है। नए कानून के संबंध में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने, आमजनों, पत्रकारों आदि को जागरूक करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान नए कानून में निहित अधिनियमों, प्रक्रिया आदि की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। पुलिस एवं अधिवक्ता किसी एक नाव के दो महत्वपूर्ण सिरे है। नाव का कोई एक भी सिरा ठीक से काम नहीं किया, तो नाव को संभाल पाना असंभव है। ठीक उसी प्रकार नए कानून के अंतर्गत नियमों का पालन, अपराधियों को सजा दिलाने में पुलिस एवं अधिवक्ताओं के मध्य परस्पर जानकारी एवं चर्चाओं का होना अत्यंत आवश्यक है।

इन बातों को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी भाटापारा शहर के नेतृत्व में विधि महाविद्यालय भाटापारा के छात्र-छात्राओं के मध्य परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नये कानून जागरूकता के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों के समक्ष नए कानून में निहित विभिन्न प्रक्रियाओं को सामने रखते हुए, उनकी कार्यप्रणाली एवं नियमों के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती मिश्रा, श्री ऋषि पांडे, श्री अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।