सनसनीखेज खुलासा : पुलिसकर्मी अवैध शराब का कारोबार करता पकड़ा गया

सनसनीखेज खुलासा : पुलिसकर्मी अवैध शराब का कारोबार करता पकड़ा गया

August 31, 2024 Off By Samdarshi News

अवैध शराब परिवहन करने वाले फरार आरोपी आरक्षक नीलकमल सिंह राजपूत मोपका पुलिस सहायता केन्द्र के गिरफ्त में

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 30 अगस्त/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (मा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।  जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल द्वारा जिले में अवैध शराब/गांजा बिकी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। 

वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिए गए निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. तोपसिंह नवरंग के मार्गदर्शन में नशे पर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 28/07/2024 को मुखबिर से सुचना मिला की चिल्हाटी चौक से मोपका की ओर कार मे अवैध रूप से देशी मदिरा शराब लेकर जा रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने पुलिस सहायता केन्द्र मोपका थाना सरकंडा को निर्देशित किया गया।

सुचना पर घेराबंदी कर कार को रोककर चेक किया गया कार मे 480 पौवा देशी मदिरा शराब मिला कार मे सवार व्यक्ति जिसका नाम बलराम यादव और नवीन बोले से पूछताछ करने पर अपराध को स्वीकार करते हुए सकरी मे तैनात आरक्षक नीलकमल सिंह राजपूत के दुवारा पैसा देकर मांगवाना बताये।जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा  एक आरोपी आरक्षक नीलकमल सिंह राजपूत घटना दिनांक 28/07/2024 से ड्यूटी से अनुपस्थित होकर फरार हो गया था। जिसे लगातार उनके घर एवं अन्य जगह दबीश देकर पता साजी किया जा रहा था।

दिनांक 30/08/2024 को मुखबिर से सुचना मिला की आरोपी नीलकमल नेहरू चौक के पास घूम रहा है। सुचना पर तत्काल मौक़े पर घेराबन्दी कर आरोपी को हिरासत मे लेकर घटना के बारे मे पूछताछ किया गया जो दोनों आरोपी को पैसा देकर अपने कार से अवैध रूप से देशी मदिरा मांगवाना स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राम नरेश यादव प्रभारी चौकी  मोपका स उ नि ढोला राम मरकम कांस्टेबल संतोष राठौर कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश आरक्षक फूल सिँह नायक का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।