डीएसपी स्निग्धा सलामे एवं महिला प्रधान आरक्षक श्वेतनिशा पन्ना को सम्मानित कर पुलिस परिवार सूरजपुर ने दी विदाई.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ सूरजपुर, 31 अगस्त /  जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में शनिवार 30 अगस्त 2024 को डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) सहित पुलिस अधिकारियों ने जिले की ट्रेनी डीएसपी स्निग्धा सलामे तथा पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक श्वेतनिशा पन्ना को विदाई दी। ज्ञात हो कि स्निग्धा सलामे का स्थानान्तरण उप पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव के पद पर हुआ है, वहीं महिला प्रधान आरक्षक श्वेतनिशा पन्ना का स्थानान्तरण तकनीकी सेवाएं शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर में हुआ है।

इस दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि डीएसपी स्निग्धा सलामे ने जिले में ट्रेनी डीएसपी के रूप में कई पदों पर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। थाना प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए निकाल की दिशा को तेज गति से लेकर गई। स्थानान्तरण पर दोनों को नई पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!