यही है भूपेश बघेल की स्मार्ट पुलिसिंग कि गाली और रिश्वतखोरी से तंग जवान छोड़ रहे हैं वर्दी – कौशिक

यही है भूपेश बघेल की स्मार्ट पुलिसिंग कि गाली और रिश्वतखोरी से तंग जवान छोड़ रहे हैं वर्दी – कौशिक

January 8, 2022 Off By Samdarshi News

छत्तीसगढ़ में माफियाराज को छूट और पुलिस वालों से विभागीय लूट!

बेहद मानसिक तनाव में है छत्तीसगढ़ पुलिस का बल, ऐसा कोई तबका नहीं, कांग्रेस ने जिसे छला नहीं -भाजपा 

अब तो कांग्रेस को हाथ में शराब लेकर यह ऐलान कर देना चाहिए कि गंगाजल छूकर जितने वादे किए गए थे, वे सब के सब रद्द किए जाते हैं!

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बालोद जिले के थाना मंगचुआ में तैनात आरक्षक अर्पण जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक पर मां बहिन की गाली देने और स्टेनो द्वारा स्कूटी हड़प लेने तथा दो लाख रुपए की मांग करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस की नौकरी छोड़ देने का मामला सामने आने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भूपेश बघेल सरकार की स्मार्ट पुलिसिंग का ढोल फट गया है।  पहले यही भूपेश बघेल पुलिस की मांगों का समर्थन करते थे। उनके परिवार सहित वोट मांगे थे।बढ़ चढ़कर वादे किए थे और जब समाज के हर तबके से छलकपट करके सत्ता हथिया ली तो सारे के सारे वादे रद्दी की टोकरी में डाल दिये।

   नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि भूपेश बघेल ने तीन साल में सबको ठगा तो ठगा, जो पुलिस कानून व्यवस्था से लेकर जनता की सुरक्षा सम्हालती है, उसे भी धोखा दे दिया। भूपेश बघेल तीन साल से शराब से लेकर पुलिस कर्मियों से किये वादे तक सिर्फ कमेटी कमेटी खेल रहे हैं। तीन साल में पुलिस परिवार की एक भी मांग पूरी नहीं की, एक भी समस्या का समाधान नहीं किया तो यह वादे किए ही क्यों थे। केवल सत्ता पाने हर वर्ग के कर्मचारियों को सब्जबाग दिखाए गए, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का झांसा दिया गया, बेरोजगारों को रोजगार देने का झूठा वादा किया गया, भत्ता देने का लालच दिया गया, किसानों का कर्जा माफ करने, शराबबंदी करने गंगाजल हाथ में लिया गया। ऐसा कोई वर्ग नहीं जिसे भूपेश बघेल सरकार ने छला नहीं। अब तो कांग्रेस को हाथ में शराब लेकर यह ऐलान कर देना चाहिए कि जितने वादे किए गए थे, वे सब के सब रद्द किए जाते हैं!

   नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने में जुटी कांग्रेस सरकार में यह कैसी स्मार्ट पुलिसिंग है जिसमें एसपी की गाली गलौज और उसके स्टेनो की रिश्वतखोरी का आरोप लगा कर कोई जवान नौकरी छोड़ने मजबूर हो रहा है। छत्तीसगढ़ में चोर, उचक्के, गुंडे, बदमाश, डाकू, लुटेरे, बलात्कारी, नशा, रेत, भू माफिया का राज केवल इसलिए चल रहा है कि पुलिस के जिस छोटे और मैदानी कर्मचारी के जिम्मे सारी सेवाएं और बेगारी का बोझ है, वही रिश्वतखोरी और प्रताड़ना का शिकार है।

  नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि एसपी की प्रताड़ना से तंग आकर नौकरी छोड़ने मजबूर हुए आरक्षक का मामला तो भूपेश बघेल की स्मार्ट पुलिसिंग की एक झलक है। पूरे राज्य में छोटे पुलिस कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। वे और उनके परिवार बेहद तनाव में हैं और भूपेश बघेल कमेटी पर कमेटी, तारीख पर तारीख की नौटंकी दिखा रहे हैं। पुलिस परिवार को पिछली बार एक माह में समस्या समाधान का कोरा आश्वासन दिया गया था। महीना बीत गया। भूपेश बघेल झूठ बोल बोल कर बाकी बचे कार्यकाल के दिन, महीने साल गुजारने की फिराक में हैं।

  नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा पुलिस परिवार के साथ है। किसान के साथ है।सरकार से छले गए हर वर्ग और उन बेरोजगार युवाओं के साथ है, जिन्हें भूपेश बघेल ने सिर्फ गोबर बटोरने का रोजगार दिया है।