घर के बाहर खड़ी स्कूटी हुई चोरी, पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

घर के बाहर खड़ी स्कूटी हुई चोरी, पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

September 1, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 1 सितंबर/ सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार धरपकड़ कर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अशोक कश्यप साकिन हर्राटिकरा थाना मणीपुर द्वारा दिनांक 30/08/24 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 29/08/24 को प्रार्थी अपने एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी/14/एमएच /1349 को घर की बाहर खड़ा कर अंदर चला गया था। सुबह उठाकर देखा तो प्रार्थी का एक्टिवा स्कूटी अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नही था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के स्कूटी को चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 277/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पतातलाश दौरान संदेही दिलमोहन लकड़ा उम्र 19 वर्ष साकिन लोधिमा थाना मणीपुर से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर उक्त एक्टिवा स्कूटी वाहन को चोरी कर अपने कब्जे में छिपा कर रखना स्वीकार किया गया। आरोपी के बताये अनुसार मामले में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया, विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया एक्टिवा स्कूटी वाहन बरामद किया गया है, आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक ललन सिंह, प्रधान आरक्षक  सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक पीतांबर सिंह आरक्षक अतुल शर्मा, सुरेश गुप्ता, उमाशंकर साहू, समीर तिर्की, मुकेश चौधरी शामिल रहे।