जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर : मनोरा में जनता की आवाज हुई बुलंद, जिला प्रशासन ने किया समस्याओं का निराकरण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 2 सितंबर/ जिला प्रशासन के द्वारा आज जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन  जनपद पंचायत मनोरा में  आयोजित किया गया। शिविर में कुल 42 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिसमें से 14 का निराकरण  मौके पर किया गया।  शिविर में  छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों का  स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन किया गया तथा लाभान्वित किया गया।   शिविर में राशनकार्ड वितरण 200, शिक्षा विभाग 15 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण, 23 सरस्वती सायकल , स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड 3, सिकलसेल कार्ड 2, कृषि यंत्र 25,  गरीबी रेखा प्रमाण पत्र 217  वितरण किया गया।

शिविर में जशपुर क्षेत्र के विधायक रायमुनि भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी भगत, जनपद अध्यक्ष शशि कला मिंज , पूर्व जिला सदस्य कृपाशंकर भगत, जनपद सदस्य कुशराम भगत, रतन लाल , रहमेत भगत, दिनेश्वर प्रधान , हेप्पीकमल कुजूर , सरपंच मनोरा तुलसी भगत एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए ‌। शिविर को संबोधित करते हुए विधायक द्वारा लोगों को  छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान  किया गया, प्रशासन के अधिकारी आपके समस्या को हल करने के लिए आपके बीच में आएं हैं ‌। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार द्वारा अधिकारियों को  समस्या का गंभीरता पूर्ण निराकरण करने के लिए कहा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!