जमीन बिक्री के इकरारनामे को लेकर विवाद : पैसा मांगने और मारपीट करने पर आरोपी गिरफ्तार
September 6, 2024समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 6 सितंबर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लक्ष्मण सिंह ठाकुर पिता वी.एस.ठाकुर के द्वारा दिनांक 08.07.2024 को लिखित आवेदन पेश किया कि आरोपी राहुल सिंह एवं अन्य साथी के द्वारा प्रार्थी के तिफरा में स्थित भूमि को बिक्री करने के संबंध में राहुल सिंह पिता प्रकाश निवासी घुरू तथा मुकेश साहू पिता भागबली शांति नगर तिफरा से इकरारनामा हुआ था कितु व्यक्तिगत कारणों से मैं उक्त भूमि को मुकेश साहू एवं राहुल सिंह को विक्री करने का इकरार शून्य कर दिया हूं।
उन्हीं बातों के चलते राहुल सिंह एवं मुकेश साहू पूर्व में दिनांक 01/07/24 को प्रार्थी के भूमि पर आकर गाली गलौच झूमा झपटी किये थे तथा हमलोग यहां के दादा है जब तक तू हमें खर्चा पानी के लिये पैसा नहीं देगा जमीन में हम कब्जा कर लेंगे कहते हुचे एक लाख रूपये मागने लगे पैसा नही देने पर प्रार्थी के कालर पकडकर झूमा झपटी किये थे कि रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) के द्वारा तत्काल प्रकरण के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, उमेश कश्यप, सीएसपी सिविल लाईन उमेश गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरी. विजय चौधरी, टीम रवाना किया दौरान विवेचना के आरोपी की पुख्ता जानकारी प्राप्त कर घेराबंदी कर राहुल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है फरार आरोपी मुकेश साहू की पतातलाश जारी है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि विरेन्द्र सिंह नेताम , आर. केशव मार्काे, पवन बंजारे, आर. देवेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।