कमिश्नर ने किया लखीराम अग्रवाल मेडिकल कॉलेज व गुरु घासीदास अस्पताल का निरीक्षण : मरीजों से मुलाकात कर सुविधाओं का लिया जायज़ा, स्वशासी परिषद की बैठक जल्द आहूत करने डीन को निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 8 अगस्त/ कमिश्नर बिलासपुर महादेव कावरे ने रायगढ़ प्रवास के दौरान लखीराम अग्रवाल मेडिकल कॉलेज एवं इससे सम्बद्ध गुरु घासीदास अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान बायोमेट्रिक अटेंडेंस, कैजुअल्टी वार्ड, पुलिस सहायता केंद्र, मेटरनिटी वार्ड, ब्लड बैंक सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने भर्ती मरीज़ और उनके परिजनों से चर्चा कर इलाज व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ लुका द्वारा पुलिस चौकी और स्ट्रीट लाइट की समस्या बताया गया, जिसे अधिकारियों से चर्चा करके निराकरण के निर्देश आयुक्त ने दिया। आयुक्त द्वारा कॉलेज में नेफ्रोलॉजी व कार्डियोलॉजी विभाग में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयास करने कहा। अस्पताल में उपलब्ध मशीनों का वार्षिक रखरखाव तथा डॉक्टरों और कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। श्री कावरे ने डीन को शीघ्र स्वशासी परिषदकी बैठक रखने को भी कहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!