पुलिस ने निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग के लिए 12 घंटे तक चलाया सघन अभियान : 134 गुंडा बदमाश, 28 निगरानी बदमाशों की हुई चेकिंग, आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु दी गई कड़ी चेतावनी

पुलिस ने निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग के लिए 12 घंटे तक चलाया सघन अभियान : 134 गुंडा बदमाश, 28 निगरानी बदमाशों की हुई चेकिंग, आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु दी गई कड़ी चेतावनी

September 11, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाज़र-भाटापारा, 11 सितंबर/ दिनांक 09 सितंबर को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले में निवासरत समस्त निगरानी बदमाश एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया। अभियान में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र अंतर्गत निवासरत गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 01.00 बजे के मध्य उनके निवास स्थान पर जाकर भौतिक रूप से चेक किया गया। इसमें आरोपियों के वर्तमान में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर, उनके आजीविका के साधन, उनके निवास आदि में हुए परिवर्तन सहित अन्य जानकारियां एकत्र की गयी।

चेकिंग अभियान में गुंडा तथा निगरानी बदमाशों के आजीविका के वर्तमान साधनों के बारे में जानकारी ली गयी तथा इन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु कड़ी चेतावनी दी गयी। इस दौरान अपने निवास स्थान से फरार बदमाशों का बीसी रोल एवं चलन तहरीर जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में वर्तमान में कुल 67 निगरानी बदमाश एवं 186 गुंडा बदमाश है।

चेकिंग अभियान में की गई कार्यवाही का विवरण – गुंडा बदमाश चेक – 134,  निगरानी बदमाश चेक – 28।