जनसंपर्क विभाग जशपुर द्वारा पत्थलगांव विकासखण्ड के चिकनीपानी में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर द्वारा पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम चिकनीपानी के बाजारडाँड़ में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं के संबंध में प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी दी गई है। साथ ही विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित जन-मन, छत्तीसगढ़ मॉडल सहित विभिन्न पत्रिका का वितरण किया गया।

जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का ग्राम दर्रीपारा के राजकुमार नागवंशी, रंजीत, सरईटोला के घनश्याम, रूझन एक्का, राजू और चिकनीपानी के अधिन यादव, रामनाथ यादव, हिरासाय नाग, इन्दर साय, लालजीत भगत, रामदयाल नाग, संतराम और रामलाल यादव सहित आस-पास के अन्य ग्राम के लोगों ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और योजनाओं की जानकारी ली। फोटो प्रदर्शनी में लोगों को छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है और राज्य शासन की ओर से निःशुल्क पत्रिका वितरण किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!