बलौदाबाजार पुलिस का शानदार प्रदर्शन: सीरियल किलर, नशा तस्करों को पकड़ा और स्थाई वारंटों की तामीली में सफलता, पुलिस अधीक्षक ने 22 जवानों और 3 नागरिकों को किया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाज़र-भाटापारा, 11 सितंबर/ थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भालूकोना में दो महिलाओं की हत्या मामले में आरोपी की गिरफ्तारी- पहली हत्या:-दिनांक 29.05.2020 को ग्राम भालूकोना निवासी अनुपमा बाई की हत्या कर शव एक बगीचे में पेड़ से लटका दिया गया था। दूसरा मामला दिनांक 13.03.2023 को भालूकोना गांव की ही निवासी मृतिका गौरी बाई की बेरहमी से हत्या की गई थी। शव पनखत्ती तालाब के पास शिव मंदिर के निकट मिला था, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। उपरोक्त दोनों प्रकरणों में थाना लवन पुलिस टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए “साइन लैंग्वेज विशेषज्ञों” की मदद से सीरियल किलर तेजराम उर्फ कोंदा को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 07.09.2024 को थाना गिधौरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम घटमड़वा सड़क मार्ग में नाकाबंदी कर स्कूटी वाहन के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी शेख इरफान निवासी बरेला थाना जरहागांव जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर आरोपी से ₹70,400 कीमत मूल्य का 07 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया था। इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार करने में ग्राम गिधौरी एवं ग्राम घटमडवा निवासी 03 गुड सेमेरिटन द्वारा भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

थाना भाटापारा ग्रामीण एवं थाना लवन पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारंटों की तमीली में अत्यंत लगन एवं मेहनत से कार्य करते हुए थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा कुल 30 एवं थाना लवन पुलिस टीम द्वारा 11 इस प्रकार दोनों पुलिस टीम द्वारा कुल 41 स्थाई वारंट को तामील किया गया।

ग्राम भालुकोना में घटित दो महिलाओं की नृशंस हत्याकांड मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम, ग्राम घटमडवा गिधौरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाली आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सांथ गुड सेमेरिटन एवं स्थाई वारंट तामीली में थाना भाटापारा ग्रामीण एवं लवन पुलिस टीम द्वारा किये गए उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आज दिनांक 10.09.2024 को पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर इसमें शामिल सभी 22 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं 03 गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही सजगता एवं पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

ग्राम भालुकोना में महिलाओं की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने वाली थाना लवन पुलिस टीम

1. निरीक्षक केसर पराग बंजारा थाना प्रभारी लवन 2. प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल 3. आरक्षक महेश भारती 4. आरक्षक सूरज पाटले 5. आरक्षक केशव भट्ट 6. आरक्षक सूरज कुमार बंजारे 7. आरक्षक पल्लव सिंह 8. आरक्षक सत्यनारायण पैकरा

ग्राम घटमड़वा गिधौरी में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने वाली थाना गिधौरी पुलिस टीम एव गुड सेमेरिटन

1. निरीक्षक के.सी.दास थाना प्रभारी गिधौरी 2. सहायक उप निरीक्षक गोकुल प्रसाद पटेल 3. प्रधान आरक्षक पीला राम धृतलहरे 4. आरक्षक रामलाल कैवर्त 5. आरक्षक विजय मिलन 6. आरक्षक राजू लकड़ा 7. आरक्षक राकेश पाटले

गुड सेमेरिटन के नाम

1. मदन खांडेकर निवासी बस स्टैंड गिधौरी 2. चंद्रकांत निवासी ग्राम घटमडवा 3. कैलाश निवासी ग्राम घटमडवा

स्थाई वारंट तामीली करने में प्रशंसनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम

1. प्रधान आरक्षक संजय सोनी थाना भाटापारा ग्रामीण 2. प्रधान आरक्षक गिरीश टंडन थाना भाटापारा ग्रामीण 3. आरक्षक आशुतोष बंजारे थाना भाटापारा ग्रामीण 4. आरक्षक कुबेर वर्मा थाना भाटापारा ग्रामीण 5. महिला प्रधान आरक्षक सुमित्रा रत्नाकर थाना लवन 6. आरक्षक भूपेंद्र गुप्ता थाना लवन 7. आरक्षक सुंदरलाल जाटवर थाना लवन

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!