सड़क हादसे में घायल छात्र को मुख्यमंत्री साय ने दिया नया जीवन : एक साल बाद स्वस्थ हुआ छात्र अंकित, सीएम कार्यालय की त्वरित कार्यवाही से बची जान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 12 सितंबर/ एक साल पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए छात्र अंकित अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर वापसी की है। ढोलचुवा निवासी अंकित के परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की और अंकित का समुचित इलाज सुनिश्चित किया। इस अवसर पर परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय बगिया का आभार जताया।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था अंकित

लगभग एक साल पहले, अंकित स्कूल जाते वक्त एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था। इस दुर्घटना में उसे गंभीर चोटें आई थीं और उसकी हालत नाजुक हो गई थी। परिजनों ने तुरंत उसे स्थानीय चिकित्सा केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालात बिगड़ते देख उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय से परिजनों ने लगाई थी मदद की गुहार

दुर्घटना के बाद अंकित के परिवार ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में जाकर सहायता की मांग की थी। ढोलचुवा के रहने वाले अंकित के परिजनों ने सीएम कार्यालय में आवेदन किया था, जिसमें उनके बेटे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता और मेडिकल सहायता की आवश्यकता को रखा गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की और अंकित के समुचित इलाज की व्यवस्था करवाई।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ समुचित इलाज और सफल उपचार

अंकित को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उसकी गंभीर चोटों का सफलतापूर्वक इलाज किया। इलाज के दौरान अंकित की शारीरिक और मानसिक स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे वह धीरे-धीरे स्वस्थ होता गया। एक लंबे उपचार और रिहैबिलिटेशन के बाद, अंकित अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है।

परिजनों ने सीएम साय का जताया आभार

अंकित की पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद, उसके परिवार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें समय पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मदद न मिली होती, तो शायद उनका बेटा इतनी जल्दी स्वस्थ न हो पाता।

सीएम कैंप कार्यालय की त्वरित सेवा

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में दिए गए आवेदन पर 5 मिनट के भीतर फोन कॉल और त्वरित कार्रवाई ने यह साबित किया है कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है। लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने अंकित के इलाज के लिए तुरंत सभी आवश्यक कदम उठाए, जिससे उसका जीवन बचाया जा सका।यह घटना राज्य में प्रशासनिक तत्परता और जनता के प्रति संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!