गणेश विसर्जन और इद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक : सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की रहेगी व्यापक व्यवस्था.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 13 सिंतबर / रायगढ़ में आगामी 16 सितंबर को इद मिलादुन्नबी और 17 सितंबर को श्री गणेश विसर्जन के मद्देनजर पुलिस कंट्रोलरूम में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बताया कि इद मिलादुन्नबी पर्व में परंपरागत रूप से जुलूस निकाला जाएगा, जुलुस के लिए समाज के सदस्यगण दोपहर 02:00 बजे चांदनी चौक पर एकत्र होंगे। जुलुस जामा मस्जिद से चांदनी चौक-पैलेस रोड़-गद्दी चौक-सुभाष चौक-गांधी प्रतिमा-स्टेशन चौक-सिविल लाईन-सत्तीगुडी चौक- हण्डी चौक-हटरी चौक होते हुए प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा और शाम 6:00 बजे जामा मस्जिद लौटेगा, जहां नमाज अदा की जाएगी। गणेश विसर्जन के संबंध में बताया गया कि 17 सितंबर को शहर के विभिन्न पंडालों में विराजमान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने ध्वनियंत्रों के नियंत्रित उपयोग और यातायात प्रबंधन पर जोर दिया और सांप्रदायिक एकता का परिचय देते हुए शांति और सामुदायिक सौहार्द्र से मनाए जाने की अपील की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलुस व विसर्जन के दौरान सड़क में जाम ना लगे, इसका ध्यान रखें। गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की व्यापक व्यवस्था रहेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!