RAIGARH CRIME : किराना दुकान में चोरी, एक युवक और दो नाबालिग गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद, की जा रही वैधानिक कार्यवाही.

RAIGARH CRIME : किराना दुकान में चोरी, एक युवक और दो नाबालिग गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद, की जा रही वैधानिक कार्यवाही.

September 17, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 17 सितम्बर / कोतवाली पुलिस ने सूने किराना दुकान में चोरी करने वाले एक युवक और दो नाबालिग बालकों को हिरासत में लिया है। चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों से चोरी गया सामान बरामद कर लिया गया है।

रिपोर्टकर्ता पूनमचंद अग्रवाल (उम्र 78 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 04, जगतपुर, रायगढ़ ने थाना कोतवाली में 15 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके किराना दुकान में चोरी हो गई है। 08 सितंबर 2024 को वे रायगढ़ से अंबिकापुर गए थे और 11 सितंबर को जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। दुकान में जांच करने पर राशन का सामान, 2 गैस सिलेंडर, एक पीतल का बर्तन और चिल्हर  गायब था। इस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 563/2024 धारा 331(4), 305 BNS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। 

जांच के दौरान, मुखबिर से सूचना मिली कि रामभांठा में एक व्यक्ति गैस सिलेंडर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए से मिलते-जुलते एक व्यक्ति को संजय मैदान के पास हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार किया। आरोपी अजय शर्मा उर्फ गोल्डी (उम्र 23 वर्ष) और उसके 03 साथी, जिसमें 02 नाबालिग हैं, ने मिलकर सूने मकान/किराना दुकान से राशन सामग्री, सिलेंडर और नकदी की चोरी की थी।

आरोपियों के मेमोरेंडम पर उनके घर से चोरी के इन सामान को बरामद किया गया – राशन सामग्री (सर्फ एक्सेल, चाय पत्ती, तेल, आटा, मसाले के पैकेट आदि) कुल कीमत ₹6125, एक एचपी गैस सिलेंडर, एक पीतल का बर्तन। 

मुख्य आरोपी अजय शर्मा उर्फ गोल्डी को 16 सितंबर 2024 की देर शाम गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। दोनों नाबालिग आरोपियों के परिजनों को नोटिस तामील किया गया है।