ग्राम भेलवांडीह में खरसिया पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही, जुआ खेलने वाले पाँच आरोपी गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 21 सितंबर / खरसिया पुलिस ने ग्राम भेलवाड़ीह में जुआ खेलने के विरूद्ध छापेमारी कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से 10,050/- रुपये की नकदी व 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की। यह कार्यवाही थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में की गई।

आज दोपहर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भेलवांड़ीह स्थित पंचमुखी मंदिर के पास कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर छापेमारी की, जिसमें 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया, हालांकि कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए।

पकड़े गए आरोपियों के नाम – 1. अनिल राठौर (पिता सेतराम राठौर, उम्र 29 वर्ष, निवासी सपीदा), 2.राजू उर्फ राजकुमार अग्रवाल (पिता प्रेमचंद अग्रवाल, उम्र 46 वर्ष, निवासी आईटीआई कॉलोनी, खरसिया), 3.छबि लाल यादव (पिता चमार सिंह यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी ठाकुरदिया, खरसिया), 4.लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल (पिता कन्हैया लाल जायसवाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी महुआपाली, सेंट जॉन स्कूल के पास, खरसिया), 5.शहीदुल शेख (पिता तहजीब आलम शेख, उम्र 21 वर्ष, निवासी यदुमदन नगर टिफरा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर).

मौके पर इन आरोपियों के कब्जे से 10,050/- रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। इस छापेमारी में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के साथ सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर और आरक्षक विशोप सिंह, आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक अशोक, आरक्षक रमेश, और आरक्षक राम भजन शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!