जशपुर : ओडिशा से गौ-मांस तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, ग्राम केरसई के नागरिकों की सूचना पर हुई कार्यवाही, 59 किलो गौ-मांस बरामद

जशपुर : ओडिशा से गौ-मांस तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, ग्राम केरसई के नागरिकों की सूचना पर हुई कार्यवाही, 59 किलो गौ-मांस बरामद

September 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 26 सितंबर/ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 26.09.2024 के प्रातः 06 बजे केरसई की जागरूक जनता से थाना तपकरा को सूचना मिला कि ग्राम केरसई के पास रोड में मोटर सायकल क्र. ओ.डी. 23 ए/2318 में बनडेगा की ओर से तौसिफ हुसैन एवं सद्दाम हुसैन द्वारा गौ-मांस की तस्करी करते हुये आ रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा पकड़कर रखा गया है। इस सूचना पर थाना तपकरा से पुलिस स्टाॅफ द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने के उपरांत तलाषी लेने पर उनके रखे बोरे एवं प्लास्टिक की तलाषी लेने पर कुल 59 किलो ग्राम गौ-मांस मिलने पर उसे मोटरसायकल सहित जप्त कर थाना में लाया गया, पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गौ-मांस को बनडेगा से कुनकुरी की ओर ले जाना बताये।

दोनों आरोपियों 1. तौसिफ हुसैन उम्र 24 साल निवासी बनडेगा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा), 2. सद्दाम हुसैन उम्र 27 साल निवासी लुलकीडीह बनडेगा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) का कृत्य छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 5, 6, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर उन्हें दिनांक 26.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, स.उ.नि. रामनाथ राम, आर. 529 पुनीत साय, आर. 349 अनिल पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।