ब्रेकिंग न्यूज़ जशपुर : पंचायत फंड में गड़बड़ी, पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने सरपंच को किया निलंबित, सचिव पर निलम्बन एवं गबन राशि वसूली की कार्यवाही हेतु सीईओ जिला पंचायत जशपुर को पत्र प्रेषित

ब्रेकिंग न्यूज़ जशपुर : पंचायत फंड में गड़बड़ी, पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने सरपंच को किया निलंबित, सचिव पर निलम्बन एवं गबन राशि वसूली की कार्यवाही हेतु सीईओ जिला पंचायत जशपुर को पत्र प्रेषित

September 27, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 27 सितंबर/ एसडीएम पत्थलगांव आकांक्षा त्रिपाठी ने सरपंच को किया निलंबित त्रिपाठी ने 2023-24 सिरमती, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत छातासराई, संगीता, वार्ड पंच, चम्पा यादव, वार्ड पंच, संजय नाग, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत छातासराई, राजेन्द्र कुमार एवं 30 अन्य ग्रामवासी, ग्राम पंचायत छातासराई, जनपद पंचायत पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.) बनाम् श्रीमती सावित्री नाग सरपंच, लीलाम्बर यादव, सचिव, ग्राम पंचायत छातासराई जनपद पंचायत व तहसील पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.) में पारित आदेश दिनांक 27.09.2024 के तहत श्रीमती सावित्री नाग सरपंच, ग्राम छातासराई एवं सचिव लीलाम्बर यादव ग्राम पंचायत छातासराई के द्वारा रुपये 9,60,000.00 मात्र (नौ लाख, साठ हजार रूपये) राशि का वित्तीय अनियमितता करते हुए शासकीय राशि गबन कर मिस्त्री, मजदूरी, रेजा तथा बालू परिवहन की कुल राशि 57,750.00 रूपये भुगतान नहीं करने के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 39(1) का स्पष्ट उलंघन होना पाये जाने से श्रीमती सावित्री नाग, सरपंच, ग्राम पंचायत छातासराई, जनपद पंचायत पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.) को ग्राम पंचायत छातासराई के सरपंच के पद से पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 39(1) के अधीन निलंबित कर सचिव लीलाम्बर यादव के विरुद्ध निलम्बन एवं गबन राशि वसूली की कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर को पत्र प्रेषित करने का आदेश पारित किया गया है।