जशपुर में आयुष्मान साइकिल रैली : रणजीता स्टेडियम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए लोगों तक स्वास्थ्य और कल्याण का संदेश पहुंचाया
September 28, 2024समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 28 सितंबर / आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मनाए जा रहे आयुष्मान पखवाड़े के तहत 20 से 30 सितम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम से आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत ‘आयुष्मान साइकिल रैली’ का आयोजन किया गया।
इस रैली का उद्देश्य स्वास्थ्य और नियमित व्यायाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इसके साथ ही आयुष्मान भारत जनआरोग्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ उठाने हेतु लोगों को प्रेरित करना एवं योजना के संबंध में जागरूकता का प्रसार करना भी इसका उद्देश्य था।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत शान्ति भगत, अध्यक्ष नगर पालिका राधेश्याम राम, उपाध्यक्ष नगरपालिका राजेश गुप्ता, जनप्रतिनिधि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। रैली में विभिन्न आयु वर्ग के साइकिल सवारों ने भाग लिया। जहां स्कूली बच्चों से लेकर शहर के नागरिकों तथा विभागीय अधिकारियों ने रणजीता स्टेडियम से लेकर जिला अस्पताल, महाराजा चौक, जैन मंदिर, बस स्टैंड होते हुए रैली का समापन रणजीता स्टेडियम में हुआ। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य और कल्याण के महत्व पर जोर देते हुए नारे लगाए।
इस अवसर अपर कलेक्टर प्रवीण कुमार साहू, सीएमएचओ डॉ. घनश्याम जात्रा, डीपीएम गणपत नायक, ज़िला परियोजना समन्वयक शिशिर सिंह परमार एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक राशनकार्ड धारी परिवार को पात्रता अनुशार 50 हज़ार से 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज प्रदान किया जाता है।