ऑपरेशन विश्वास : शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही के लिए चलाया गया विशेष अभियान, 30 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर प्रस्तुत किया न्यायालय के समक्ष.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 30 सितंबर / ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 28 सितंबर 2024 को जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में सड़क मार्ग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संपूर्ण अभियान में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा एक साथ भारी वाहन, चारपहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन चालकों की चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से परीक्षण कर 30 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चालन करते हुए पकड़ा गया है, जिनके विरुद्ध कार्यवाही कर उनके वाहन जप्त किये गये है। उक्त जप्त सभी 30 वाहनों को विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली द्वारा 03, पलारी 03 गिधपुरी 03, लवन 04, गिधौरी 03, सिमगा 02 एवं यातायात शाखा बलौदाबाजार एवं भाटापारा द्वारा 04-04, यातायात शाखा कसडोल एवं सिमगा द्वारा 02-02 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के ऊपर सख़्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आप सभी यातायात के नियमो का पालन करें, किसी भी स्थिति में शराब पी कर वाहन न चलावे

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!