जशपुर में गांधी जयंती पर नशा मुक्ति अभियान का शानदार आगाज,  नशा मुक्ति रैली और सेमिनार ने किया जागरूक, हजारों युवाओं ने ली शपथ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 2 अक्टूबर / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिला में 02 से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध दिवस का आयोजन कलेक्टर डॉ. रवि मितल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

आज प्रथम दिवस जिला मुख्यालय में विशाल नशामुक्त रैली एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में नशा उन्मूलन रैली की निकाली गई विधायक जशपुर, श्रीमती रायमुनी भगत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के परिवेश में नशामुक्ति के लिए जन आन्दोलन आवश्यक है। इस कड़ी में भारत सरकार द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की शुरुआत किया गया हैं। जो नशाबंदी के लिए सार्थक पहल होगी।

रैली में डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज बिसेन, उप संचालक समाज कल्याण, तिलकेश भावे, बी.ई.ओ. लक्ष्मण शर्मा, प्राचार्य रोशिला डुंगडुंग व्याख्याता डी०डी स्वर्णकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता किया गया। विशाल नशामुक्त रैली रणजीता स्टेडियम से प्रारंभ हो कर नशामुक्त के पक्ष में गगनभेदी नारों साथ जयस्तभ होते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी मीडियम) में समाप्त किया गया।

रैली के समापन के पश्चात विद्यालय के सभागार में नशामुक्त भारत अभियान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं विभिन्न छात्रावास के कॉलेज स्तर के छात्र-छात्राओं को नशा के विरुद्ध समाज में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए प्रेरित किया गया तथा नशामुक्ति की शपथ भी दिलाया गया।

सेमिनार में उप संचालक, समाज कल्याण द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा गया कि ष्नशापान समाज एवं देश के विकास के लिए सर्वाधिक बाधक तत्व है। नशापान से व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक, सास्कृतिक, प्रतिष्ठा कम होती है तथा आये दिन सड़क दुर्घटनाएं चोरी हिंसा हत्या, व्यभिचार आदि अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है। इससे कैंसर, पक्षाघात मिर्गी, अल्सर इत्यादि अमाध्य गम्भीर बीमारियों होती है। अतः हमें मद्यपान एवं धूम्रपान से दूर रहना चाहिए। तथा जनसामान्य को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करना हैं।

उक्त कार्यक्रम के अवसर पर दिपचन्द्र कुजूर परिवीक्षा अधिकारी, वेदप्रकाश कुलदीप सहा० अधीक्षक, अधीक्षक, अशोक यादव जिला योग समन्वयक, समाज कल्याण विभाग एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विभाग एवं खेल युवा कल्याण विभाग विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!