भोजनालय में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही : 41 पाव देशी-अंग्रेजी शराब जब्त.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 06 अक्टूबर / कोतवाली पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड स्थित कन्हैया भोजनालय में संचालक संजय गुप्ता अवैध रूप से देशी एवं अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है। प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा।

पुलिस द्वारा मौके पर भोजनालय की तलाशी लेने पर, काउंटर के नीचे एक प्लास्टिक बोरी में रखी गई कुल 41 पाव शराब बरामद की गईं। इसमें 37 पाव सीलबंद रोमियो देशी मदिरा प्लेन, शोले मसाला देशी मदिरा और 4 पाव सीलबंद मेकडायल नंबर-1 व्हिस्की अंग्रेजी शराब सम्मिलित थी, साथ ही आरोपी संजय गुप्ता से ₹220 शराब बिक्री की रकम भी बरामद की गई।

आरोपी संजय गुप्ता, उम्र 47 वर्ष, निवासी रेलवे बंगला पारा, रायगढ़ के खिलाफ अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) एवं 59 (क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। इस छापेमारी में उप निरीक्षक श्री ऐनु देवांगन, सहायक उपनिरीक्षक श्री राकेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक जयलाल जायसवाल और आरक्षक उत्तम सारथी, आरक्षक जगदेव सिंह सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!