जी.आर. इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड बेस कैम्प से चोरी करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 9 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी चिमन लाल निवासी जी0आर0 इन्फ्रा बेसकैंप बलौदा (सुरक्षा अधिकारी) दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को थाना बलौदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को रात्रि 08:30 बजे प्रार्थी एवं 3-4 गार्ड के साथ पेट्रोलिंग सुरक्षा डियुटी पर थे, डियुटी के दौरान कंपनी के स्टोर गोदाम तरफ घुमते हुए गये तो देखें कि गोदाम का पीछे तरफ से चादर सीट उखडी हुई थी, तभी सभी कर्मचारी आसपास देखें तो दो व्यक्ति गोदाम स्टोर से पेंट की 05 बाल्टी, बैरिंग 5 पीस, डबलवार एलईडी लाईट कीमत 50000/- रूपये को लेकर भाग रहे थे। जिसे दौड़ा कर पकडा गया। उनसे पुछताछ करने पर अपना नाम भूपेन्द्र बंजारे एवं सुनील पाटले निवासी ठडगाबहरा बताया गया, जिसके संबंध में सूचना कंपनी के लाईजनिंग मैनेजर पुष्पराज सिंह को दिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 361/24 धारा 331(4)305(ए),115(2),3,5 भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा तत्काल घटना-स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया गया और आरोपी भूपेन्द्र बंजारे एवं सुनील पाटले निवासी ठडगाबहरा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। आरोपियों द्वारा चोरी के सामान को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना एवं मोटर सायकल व स्कुटी से सामान को अपने साथियों के घर छिपा कर रखना बताया गया। आरोपियों के मेमोरेण्डम कथनानुसार आरोपी भूपेन्द्र बंजारे, सुनील पाटले, नीलंकण्ठ मनहर, मनोज आदिले, राकेश रत्नाकर, राजपाल ओग्रे, बबला ओग्रे सभी निवासी ठडगाबहरा एवं प्रकरण में शामिल विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ा गया, जिसको चोरी के संबंध में पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया तथा चोरी किये गये पेंट 05 बाल्टी, 09 नग डबलवार, एलईडी लाईट, 08 बंडल जीआई तार एवं लोहे का रॉड कीमत 50000/-  रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त दो मोटर सायकल एक स्कुटी को बरामद किया गया।

आरोपी (01) नीलकंण्ड मनहर पिता जमुना प्रसाद, (02) राकेश रत्नाकर पिता पवन रत्नाकर, (03) राजपाल ओग्रे पिता दिलमोहन, (04) बबला ओग्रे पिता बुधराम, (05) सुनील पाटले पिता महेन्द्र पाटले, (06) भूपेन्द्र बंजारे पिता परमानंद बंजारे, (07) मनोज आदिले पिता गोविंद राम सभी निवासी ठडगाबहरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार दिनाक 08 अक्टूबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा प्रकरण में शामिल दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश करने के उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!