सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त युवक पर कार्यवाही : श्याम सोनी का नाम गुंडा बदमाश की सूची में किया गया दर्ज.

सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त युवक पर कार्यवाही : श्याम सोनी का नाम गुंडा बदमाश की सूची में किया गया दर्ज.

October 19, 2024 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर, 19 अक्टूबर / जिले में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस अधीक्षक सगुजा के समक्ष थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निवासरत् श्यान सोनी आत्मज मुकेश सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी बरेजपारा अम्बिकापुर सरगुजा (छ.ग.) के खिलाफ मारपीट/बलवा से संबंधित अपराध थाना कोतवाली अम्बिकापुर में पंजीबद्ध किये गये है। उपरोक्त बदमाश निगरानी दुःसाहसी प्रवृत्ति का होने के कारण थाना क्षेत्र में नागरिक भी बदमाश के खिलाफ शिकायत करने से कतराते हैं एवं बदमाश के कृत्य से आम जन मानस में भय का वातावरण बना रहता है। उपरोक्त बदमाश श्याम सोनी वर्ष 2022 से अपराधिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय हैं, बदमाश के विरूद्ध अब तक 08 प्रकरण मारपीट/बलवा पंजीबद्ध किया गया है, बदमाश पर नियंत्रण रखने के लिये समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी है। किन्तु बदमाश में कोई सुधार नहीं हुआ है, बदमाश पर नियंत्रण किया जाना आवश्यक है। अतएव अपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने एवं बदमाश की गतिविधियों पर निगाह रखने हेतु जाहिरा गुण्डा लिस्ट में लाने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।

उपरोक्त बदमाश युवक द्वारा लगातार विभिन्न प्रकार के गंभीर अपराध घटित किया गया हैं एवं युवक के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के पश्चात भी बदमाश के आपराधिक गतिविधियों मे कोई सुधार नहीं आया हैं। अतः थाना प्रभारी थाना अम्बिकापुर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अम्बिकापुर के माध्यम से प्रस्तुत प्रतिवेदन को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा जिलांतर्गत बदमाश श्याम सोनी आत्मज मुकेश सोनी उम्र 18 वर्ष साकिन बरेजपारा अम्बिकापुर को आज दिनांक से गुण्डा बदमाश की सूची में लाया जाता है।

 (01) अपराध क्रमांक 567/22, धारा 294,506 323.34 भादवि

 (02) अपराध क्रमांक 97/23, धारा 294,506,323.34 भादवि

(03) अपराध क्रमांक 744/23, धारा 336,285,436 भादवि

 (04) अपराध क्रमांक 82/24, धारा 147 148,294,506,427 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट

 (05) अपराध क्रमांक 459/24, धारा 296.351(2), 3 (5) भा.न्या.स.

 (06) अपराध क्रमांक 536/24, धारा 296,351 (2).119(1),191 (2), भा.न्या.स. 25 -27 आर्म्स एक्ट

 (07) अपराध क्रमांक 551/24, धारा 191(2),140 (4),296,351 (3), 115 (2) भा.न्या.स.

 (08) अपराध क्रमांक 684/24, धारा 296, 351(2),115(2),3(5) भा.न्या.स.