महतारी वंदन योजना: घर की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रहा, जशपुर की ममता के चेहरे पर खिली मुस्कान, मिली 7वीं किस्त

महतारी वंदन योजना: घर की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रहा, जशपुर की ममता के चेहरे पर खिली मुस्कान, मिली 7वीं किस्त

October 19, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 19 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में महतारी वंदन योजना की राशि का लाभ दूरस्थ अंचलों की महिलाओं को भी मिल रहा है। जशपुर जिले की सरनाटोली निवासी ममता यादव को हर माह 1000 की राशि सीधे उनके खाते में आ जाती है। मार्च से उनको पैसा मिलना चालू हो गया। अब तक उनको 7 किश्त मिल चुकी है।

उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हर महीने पैसा मिल जाता है। इससे उनको घर चलाने में बड़ी आसानी हो जाती है। घर में सिलाई का काम भी करती है। हर माह एक हजार रूपए मिलने से और सिलाई से मिलने वाले पैसे जोड़कर घर की अच्छी देख भाल कर रही है। साथ कुछ पैसे भविष्य के लिए बचा कर रख रही । ताकि बच्चों के भविष्य के लिए काम आए । उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा की महिलाओं के लिए बहुत अच्छी महतारी वंदन योजना है। जिसका सीधा लाभ महिलाओं को मिल रहा है।