अपना अमूल्य रक्तदान कर लोगों की जीवन रक्षा एवं उचित इलाज में निरंतर उल्लेखनीय योगदान देने वाले आरक्षक भूपेश यादव को पुलिस अधीक्षक द्वाराकिया गया सम्मानित…!

अपना अमूल्य रक्तदान कर लोगों की जीवन रक्षा एवं उचित इलाज में निरंतर उल्लेखनीय योगदान देने वाले आरक्षक भूपेश यादव को पुलिस अधीक्षक द्वाराकिया गया सम्मानित…!

October 19, 2024 Off By Samdarshi News

बलौदाबाजार-भाटापारा, 19 अक्टूबर / किसी की जीवन रक्षा में किसी भी प्रकार का सहयोग एक अमूल्य सहयोग की श्रेणी में आता है तथा जिसकी सहायता की गई है उसके लिए यह एक अमिट छाप छोड़ जाती है। ठीक इसी प्रकार एसडीओपी कार्यालय बलौदाबाजार में पदस्थ आरक्षक भूपेश यादव द्वारा गंभीर रूप से बीमार एवं घायल व्यक्तियों की सेवा हेतु समय-समय पर रक्तदान करते हुए अब तक 13 बार से अधिक रक्तदान किया गया है। आरक्षक भूपेश यादव द्वारा एक सतत् अभियान के रूप में रक्तदान जैसे मानवीय कार्य को संपादित किया जा रहा है।

जब कभी भी किसी व्यक्ति को रक्तदान की जरूरत पड़ती है तो वह भूपेश यादव तुरंत संबंधित अस्पताल में पहुंचकर, अपना रक्तदान कर मरीज की उचित इलाज में अपना मूल्य सहयोग प्रदान करते हैं। आरक्षक भूपेश यादव द्वारा गंभीर एवं घायल मरीजों के प्रति समर्पित भाव से रक्तदान करने के इस उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर आरक्षक क्रमांक 397 भूपेश यादव को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक भूपेश यादव को शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही सजगता एवं पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।